Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरआरक्षियों के आवास के लिए थाना प्रभारी ने किया भूमि पूजन

आरक्षियों के आवास के लिए थाना प्रभारी ने किया भूमि पूजन

जलालपुर अंबेडकरनगर। आरक्षियों के आवास के लिए थानाध्यक्ष ने पत्नी के संग मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से भूमि पूजन, शिला पूजन और यज्ञ हवन कर भवन की नीव रखी। मालीपुर थाना में पुलिसकर्मियों के आवास के लिए आवासीय भवन का निर्माण होना है।13 मीटर लंबा 9 मीटर चौड़ा तथा चार मंजिला के इस भवन में कुल 16 कमरे बनाए जाएंगे।सभी कमरे शौचालय से अटैच रहेंगे।इसी भवन में एक कमरा विवेचना के लिए आरक्षित रहेगा। उत्तर प्रदेश आवास विकास विभाग के देखरेख में निर्मित इस भवन की लागत एक करोड़ दस लाख रुपए होगी। इसके निर्माण की जिम्मेदारी राजकुमार कांस्ट्रक्सन कंपनी करेगी। नौ माह में यह भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार होगा।रविवार को तीन पंडितों आचार्य  गिरजेश चतुर्वेदी, प्रमोद दुबे और बंटी पाण्डेय के मंत्रो उच्चारण के बीच विधि विधान के साथ थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने सर्वप्रथम नीव पूजन किया गया, साथ ही थानाध्यक्ष की पत्नी ज्ञानती देवी ने भी कार्यक्रम मे पति के साथ मौजूद रही। इसके बाद शिला पूजन का कार्यक्रम शुरू किया गया। शिला पूजन के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ हवन संपन्न हुआ और महा प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके सुभाष यादव, हरिदर्शन राजभर,दिनेश कुमार, धीरेंद्र यादव, रणंजय सिंह, दया शंकर राजभर,रणधीर यादव, अमरेश पाल, वीरेंद्र कुमार यादव,रामकरन यादव,देवेंद्र चौहान,दयाशंकर हरिश्चंद यादव समेत क्षेत्र के सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम मे मौजूद क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि इस आवास के बनने से आरक्षियों को रहने की अच्छी सुविधा हो जायेगी। जो लगभग दस माह मे बनकर तैयार हो जायेगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments