बसखारी, अंबेडकर नगर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने बसखारी थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में अचानक पहुंचकर लगभग 1 घंटे तक सुनवाई की।जन सुनवाई के दौरान 13 राजस्व व 12 पुलिस से संबंधित कुल 25 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने जन सुनवाई करते हुए पुलिस संबंधित एक मामले को तत्काल निस्तारित करवाया। शेष राजस्व संबंधित मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर गुणवत्ता परक निस्तारण के लिए निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह के नेतृत्व में थाना परिसर में चल रहे समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा जैसे पहुंचे, वहां पर मौजूद कर्मचारियों और फरियादियों में हड़कंप मच गया। हालांकि फरियादियों ने अपने बीच पुलिस अधीक्षक को पाकर अपनी अपनी व्यथा सुनाई। वही पुलिस अधीक्षक ने भी तत्काल पुलिस व कर्मचारियों को मामले का गुणवत्ता परक निस्तारण के लिए निर्देशित किया। 1 घंटे सुनवाई करने के बाद पुलिस अधीक्षक चले जाने के बाद पुलिस वा राजस्व कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, प्रेम बहादुर, कृपाशंकर यादव, राजस्व निरीक्षक रमेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।