अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थी उमा शंकर वर्मा के तालाब ज्ञानपुर बेवाना तहसील अकबरपुर का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ देवेश चतुर्वेदी ने ज़िलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर ज़िलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप कृषि निदेशक, सहायक निदेशक मत्स्य साथ में कृषि विभाग के अन्य अधिकारी द्वारा किया गया। उमा शंकर वर्मा द्वारा वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत शासकीय सहायता प्राप्त कर उनके निजी भूमि के 0.7 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तीन तालाब का निर्माण कर मत्स्य पालन किया जा रहा है साथ में उनके द्वारा तालाब के ऊपर ही कुकुट पालन कर कम भूमि में कम लागत से दुगना लाभ भी लिया जा रहा है। उनके द्वारा तालाब के बंधे पर मौसमी सब्ज़ियो की खेती कर तालाब के आस पास की ख़ाली जगह का भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रकार उमा शंकर द्वारा तालाब तथा तालाब के साथ लगी हुई भूमि का बहुत ही अच्छे ढंग से सदुपयोग करते हुए समेकित मत्स्य पालन (इंटीग्रेटेड फिश फार्मिंग) किया जा रहा है। आधुनिक तरीक़े से मत्स्य पालन कर इन्होंने अपने मत्स्य उत्पादन में कई गुना वृद्धि की है एवं अन्य गतिविधियों को मत्स्य पालन से जोड़ कर करने से इनकी लागत भी कम हुई जिसके फलस्वरूप इनके वार्षिक आय में कई गुना वृद्धि हुई है।अपर मुख्य सचिव द्वारा मत्स्य पालको से वार्ता भी किया गया।