Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबिना डर के व्यवसाय कर रहे हैं व्यवसाई –प्रभारी मंत्री

बिना डर के व्यवसाय कर रहे हैं व्यवसाई –प्रभारी मंत्री

टांडा अंबेडकर नगर। ब्लाक के एक मैरेज लॉन में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने किया।मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए भाजपा को व्यापारियों का सच्चा हितैषी बताते हुए निडर होकर व्यापार करने की बात कही। और कहां पहले की सरकारों में अपराधी व्यापारियों से वसूली करते थे। लेकिन 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से व्यवसाई बिना किसी डर के व्यापार कर रहे हैं। इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर व्यापारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई और कहा जो गुंडा माफिया पूर्व की सरकारों में व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे भाजपा सरकार में ऐसे गुंडा माफिया जेल चले गए। या प्रदेश के बाहर चले गए। कार्यक्रम के दौरान नगर के बुनकर पेशे से जुड़े व्यापारियों ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट किया। व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता के अगुवाई में अकबरपुर के प्रमुख व्यवसायी रमेश सेठ को उनके समर्थकों के साथ मुख्य अतिथि के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सम्मेलन के संयोजक जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता सहसंयोजक शिव कुमार गुप्ता सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता ने मुख्य अतिथि को 51 किलो का माला पहना कर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा नगर पंचायत किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता, टांडा चेयरमैन प्रतिनिधि जावेद अहमद पूर्व विधायक संजू देवी, अनीता कमल श्याम बाबू गुप्ता,घिसियावन मौर्य, संतोष अग्रवाल,सभासद दशरथ मांझी, हाजी महमूद आलम, हाजी महमूब इलाही, जयराम संगवानी, सुशील बरयानी, फूलचंद यादव, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments