Sunday, September 22, 2024
HomeUncategorizedकिसान यूनियन ने अकबरपुर –टांडा मार्ग जाम कर जम कर किया प्रदर्शन

किसान यूनियन ने अकबरपुर –टांडा मार्ग जाम कर जम कर किया प्रदर्शन

टांडा अंबेडकर नगर। एनएच 233 से प्रभावित 12 ग्राम पंचायतों के पीड़ित किसानों को आवासीय दर से प्रतिकर दिलाए जाने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा लगभग अस्सी दिनों से ग्राम फतेहजुहुरपुर स्थित ओवर ब्रिज के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। बीते मंगलवार को किसान नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी दिया था कि गुरुवार को किसान यूनियन के नेता बड़ी पंचायत करेंगे और उस दिन भी हमारी मांगों को प्रशासन पूरा नहीं करता है तो विवश होकर किसान नेता कुछ भी कर गुजरने की चेतावनी दी थी। जिसको लेकर गुरुवार को ढाई बजे किसान नेताओं का सब्र का बांध टूट गया किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष लल्लू वर्मा, जिला अध्यक्ष विनय वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित किसान हाथ में डंडा लिए टांडा अकबरपुर मुख्य मार्ग ओवर ब्रिज के नीचे जाम कर सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे। मार्ग जाम होने की जानकारी पर तत्काल एसडीएम दयाशंकर पाठक व कोतवाल अमित प्रताप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। किसान नेता अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। किसान नेता जिला अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।इस दौरान किसानों ने किसान यूनियन जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाए गए। घंटों मार्ग बाधित होने से आवागमन ठप रहा जिससे गाड़ियों के लंबी कतार लग गई। राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता के आश्वासन के बाद लगभग साढ़े तीन घंटे बाद जाम खुल सका।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments