बसखारी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 दिन पूर्व हुए मारपीट के मामले में बसखारी पुलिस, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मुकदमा बलवा, घर में घुसकर मारने पीटने, गाली गलौज, धमकी व तोड़फोड़ तथा छेड़छाड़ के आरोप में 5 लोगों के विरुद्ध पंजीकृत हुआ है। बता दें कि बीते 3 जून को बसखारी थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी कल्पनाथ पुत्र धर्मराज, गोविंदा व गौतम पुत्रगण कल्पनाथ, गुड्डू पुत्र सोमई व जालंधर के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने, लाठी-डंडे से घर में घुसकर मारने पीटने, बीच बचाव करने पहुंची बहु के कपड़े फाड़ने तथा घर में रखे सामान को तोड़ने फोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। बसखारी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही ना होने की दशा में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने बसखारी पुलिस को मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया। अधीक्षक के आदेश पर बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।