Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनगर पालिका द्वारा करवाई गई तमसा नदी की सफाई

नगर पालिका द्वारा करवाई गई तमसा नदी की सफाई

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। गंदगी के चपेट से कराह रही तमसा नदी का  पुनः नगर पालिका द्वारा साफ सफाई करा कर पुर्नजीवित करने के कवायद मे जुट गया है। जिससे जल्द ही  तमसा नदी मे काया कल्प होते दिखने लगेगा। जिलाधिकारी अवनीश सिंह के निर्देश पर नगर के तमसा नदी पर बुधवार से साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसकी साफ सफाई मे दर्जनों सफाई कर्मचारी व जेसीबी मशीन लगे हुए है। विगत कई वर्षों से नदी का सफाई न होने से नदी अपना अस्तित्व खोती जा रही थी यह नदी बिना रख रखाव व देखभाल के बद्तर हालत से जूझ रही थी। इसका पानी इतना दूषित रहा की कोई इस पानी को छूने से परहेज करता था। लोग शव का अंतिम संस्कार करने के पश्चात् नदी मे पानी के लिए तरसते है। मगर अब इसकी साफ सफाई होने से लोगों की उम्मीदे जग गयी है कि जल्द ही नदी के सेहत मे सुधार हो जायेगा। इस नदी के विकास व साफ सफाई के लिए तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिला पर्यावरण समिति के सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव अनवरत प्रयास रत रहे। जिसके लिए इन्होंने कडा संघर्ष किया। इस साफ सफाई पर इन्होंने प्रसन्नता जताते हुए सरकार,जिलाधिकारी व नगर पालिका के इस कार्य का स्वागत किया है। मौके पर नगर पालिका के जन्मेजय मिश्रा,मुहीद,रामप्रकाश पान्डेय,रोहित,जमाल,कल्लू,सलीम,राजन समेत तमाम कर्मचारी व सफाई कर्मचारी जुटे रहे।

ईओ राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि तमसा का पुर्नजीवित का कार्य जिलाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है आने वाले समय मे तमसा नदी एक बेहतरीन दशा मे होगी जिसके लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं जो जल्द ही  दिखने लगेगा। नगर को स्वच्छ और सुंदर दिखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments