Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याविश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर रैली व गोष्ठी का हुआ...

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर रैली व गोष्ठी का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar

अयोध्या। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा जागरूकता रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पहले कलेक्ट्रेट सभागार से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं डीएम नीतीश कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
रैली एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व, खाद्य सुरक्षा औऱ औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीयों एवं जनपद के उद्यमियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार से आयुक्त कार्यालय गाँधी सभागार तक निकाली गईं। आयुक्त कार्यालय सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि गोष्ठी के द्वारा सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आम जनमानस के स्वास्थ्य संबंधित विचार विमर्श किया गया। हर आम जनमानस का स्वास्थ्य सुरक्षित औऱ लाइफ सुरक्षित रहें। जिसके संबंध में एक गोष्ठी आयोजित हुई थी। उन्होनें बताया कि वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 392 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये गये, नमूनों की 461 जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुयी जिनमें 313 नमूनें फेल पाये गये फेल नमूनों का प्रतिशत 67.90 प्रतिशत रहा साथ ही सीजर के दौरान लगभग 6,50,000 रूपये का सीजर कराया गया।
आयुक्त सभागार में सहायक आयुक्त (खाद्य) अयोध्या मण्डल, अयोध्या, पी0एन0 सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2, मानिक चन्द्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार मिश्र, मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सेराज अहमद, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण बाबूलाल, नन्द किशोर यादव,दिनेश सिंह, रमेश चन्द्र,सत्यम भारती, अनूप सिंह, हिमांशु जयन्त, वरिष्ठ सहायक विजयेन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व चेयरमैन आई0आई0ए0, श्री एस0बी0 सिंह, चेयरमैन आई0आई0ए0, एस0पी0 सिंह,सचिव आई0आई0ए0 श्री धीरज राजपाल एवं जनपद के कई अन्य उद्यमियों की उपस्थिति रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments