जलालपुर, अंबेडकर नगर। बीती रात आर्केस्ट्रा के दौरान किसी बात को लेकर ग्राम प्रधान व गांव के विपक्षियों में जमकर लात घुसे चले सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा चितौना गांव की है । जहां गांव के रामबदन यादव के यहां मंगलवार को लड़की की शादी थी और बारात आई थी गांव के ही पंचायत भवन पर बारात रुकी थी जहां बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था । वही ग्राम प्रधान बबलू यादव मौजूद रहे जहां किसी बात को लेकर देर रात में गांव के ही कुछ लोगों से वाद विवाद हो गया जिसके बाद ग्राम प्रधान पर लोग हमलावर हो गए देखते ही देखते दोनों पक्ष के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और जमकर लात घूसे चलने लगे और आर्केस्ट्रा बंद हो गया। प्रधान द्वारा घटना की सूचना मालीपुर थाने में दी गई सूचना पर उप निरीक्षक बृजेश सिंह तथा डायल हंड्रेड पहुंचकर किसी तरीके से मामले को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में तब जाकर कहीं आर्केस्ट्रा पुनः शुरू हुआ। वही ग्राम प्रधान बबलू यादव ने बताया कि हमारे साथ गांव की ही लोगों द्वारा मारपीट की गई है जिसमें हमें चोट आई हैं। थाना अध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है मामला संज्ञान मे है।