जलालपुर अम्बेडकरनगर। छत्तीसगढ़ से जैतपुर थानाक्षेत्र मे ईट भट्ठे पर मजदूरी करने आये मजदूरों का मजदूरी न मिलने से परेशान होकर क्षेत्राधिकारी से मिलकर आप बीती सुनाते हुए निराकरण की मांग किया है। जानकारी के अनुसार जैतपुर थानाक्षेत्र के अचलनगर मे एक ईट भट्ठा है जहाँ पर ठेकेदार के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मजदूरी करने के लिए बच्चों के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग सात माह पूर्व आये थे। जो अब छुट्टी लेकर घर जाना चाहते हैं लेकिन मजदूरी न मिलने से काफी परेशान है। मजदूर आशा व ईश्वर ने बताया कि हम लोगो का कई माह का मजदूरी बकाया है जो दे नही रहे है जिससे बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है इनके पेट को भरने के लिए गांवों से मांग कर लाते हैं तब बच्चों का पेट भर पाते है।मजदूरी मागने पर मारने पीटने की धमकी देते हैं। ये सभी मजदूर लगभग बारह किलोमीटर पैदल चलकर तहसील पहुंचे और घंटो बैठे रहे। लोगो के सहयोग से सीओ देवेन्द्र कुमार मौर्य से इन लोगों ने मिलकर अपनी पीडा बतायी। मामले को संज्ञान मे लेते हुए सीओ ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दिया और बताया की इनके समस्याओं को भट्ठा मालिक को बुलाकर दोनो पक्षों मे सुलह समझौता करा दिया है। इस मौके पर मजदूर संजय,निशा,दीपेंद्र,जितेंद्र,अनुराग,ओमप्रकाश समेत कई बच्चे मौजूद रहे। वही इनकी दशा और पीड़ा को सुनकर कर कोतवाली के अशरफपुर मजगवा गांव निवासी दिलीप कुमार ने नास्ता करने के लिए रुपये देकर सहायता किया जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।