जलालपुर, अम्बेडकरनगर। आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत चौकसी एवं गौ तस्करों पर अंकुश लगाने की मुहिम के तहत क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग की गई। सुरहूरपुर बॉर्डर पर लगाई गई इस चेकिंग में अकबरपुर शाहगंज मार्ग पर गुजरते वाहनों को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा आने जाने वाले वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर सख्त हिदायत दी गई, साथ ही बगैर हेलमेट गाड़ी चला रहे लोगों का चालान किया गया। इस दौरान चार पहिया वाहन चालकों समेत दोपहिया चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वही सुरहुरपुर बाजार के सीमावर्ती इलाकों के दुकानदारों से संपर्क कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जायजा लेते हुए किसी भी संदिग्ध घटना या अप्रिय परिस्थितियों को लेकर तुरंत संपर्क करने की पुलिस टीम द्वारा अपील की गई।
पुलिस चेकिंग में मालीपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। वही कोतवाल संत कुमार सिंह द्वारा गरुड़ वाहिनी का नेतृत्व करते हुए क्षेत्र के विभिन्न बैंकों पर सघन चेकिंग करते हुए संदिग्ध दिख रहे लोगों की तलाशी ली गई तथा बिना काम के परिसर में मौजूद लोगों को बाहर कर दिया गया। जमालपुर चौराहे पर एसआई ओपी यादव,अवसाफ अली के नेतृत्व में लगाई गई वाहन चेकिंग के दौरान जहां 70 से अधिक वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते ई चालान किया गया। वही बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट के गुजरते वाहन चालकों को सीट बेल्ट तथा हेलमेट प्रयोग करने के लिए समझाते हुए यातायात जागरूकता माह के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस दौरान कमलेश सरोज, ललित, चंदन, बृजमोहन, दयाल समेत बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।