मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद सोमवार को थाना कुमारगंज क्षेत्र के धनैचा पूरे मेलथुआ गांव पहुंचे। उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर अग्निकांड की जानकारी लेते हुए कहा कि 4 दिन बाद भी अभी तक तहसील प्रशासन ने अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं दिलाया, यह प्रशासन की घोर लापरवाही है। उन्होंने अग्नि पीड़ितों की दीन हीन दिखा के बावजूद भी उन्हें दैवीय आपदा पटल से त्वरित राहत न दिला पाने पर तहसील प्रशासन पर लापरवाही का आरोप जड़ा और कहा कि तहसील के प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से बेलगाम है। उनकी आंख का पानी मर चुका है।
विधायक ने दूरभाष से एडीएम प्रशासन को फोन कर अग्नि पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर पैसा देने की बात कही। जिस पर एडीएम प्रशासन ने कहा कि कल तक अग्नि पीड़ित परिवारों के बैंक खातों में हुए नुकसान का मुआवजा भेज दिया जाएगा। अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्य खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज है, सिर ढकने के लिए न तो छप्पर है और न ही पहनने के लिए कपड़े ही हैं। इस उमस भरी गर्मी में न तो कोई विद्युत की व्यवस्था है ,अग्निकांड से घरों के आसपास मौजूद छायादार वृक्ष भी जलकर नष्ट हो गए हैं। ऐसे में लोग जाए तो कहां खो जाए। विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर कहां की पीड़ित परिवारों को तत्काल 10 मीटर तक त्रिपाल उपलब्ध कराया जाए ताकि वह लोग सुरक्षित रह सके। अग्नि पीड़ित परिवारों को ढांढस बांधते हुए उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक हमारी तरफ से खाने की व्यवस्था रहेगी। किसी को घर पर खाना बनाने की जरूरत नहीं है, जब तक सारी व्यवस्थाएं नहीं हो जाती।