Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविश्व पर्यावरण दिवस के पर न्यायालय परिसर में जिला जज व अन्य...

विश्व पर्यावरण दिवस के पर न्यायालय परिसर में जिला जज व अन्य न्यायिक अधिकारियों ने लगाए वृक्ष

अंबेडकर नगर।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एवं अकबरपुर रेंज वन विभाग सहयोग एवं समन्वय से जनपद न्यायालय परिसर में पदम नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा ए०डी०आर भवन के सामने पौध रोपण किया गया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारी से अपने वातावरण को स्वच्छ एवं बेहतर बनाने की अपील की गई एवं उपस्थित सभी से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपित करने की अपील की गई। इस दौरान सुशील कुमार चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो, प्रथम / प्रभारी अधिकारी, नजारत अनुभाग द्वारा भी जनपद न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया एवं अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, श्रीमती मीरा गोठनवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित प्रथम, श्रीमती पूनम सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित द्वितीय / प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तथा आतिफ सिद्दीकी सिविल जज जू०डि० / जे०एम०, टाण्डा द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर शिव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, जनपद न्यायालय,अमित वर्मा, न्यायालय प्रबन्धक मयूर श्रीवास्तव, सिस्टम आफिसर मनोज पाण्डेय, केन्द्रीय नाजिर, ओमकेश कुमार पाण्डेय, सहायक नाजिर, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के अधिवक्तागण तथा जनपद न्यायालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments