अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गौशाला स्थल से संबंधित बैठक की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गौ आश्रय के लिए सभी तहसीलों एवं ब्लॉकों से 4199 कर्मियों द्वारा 257 कुंटल भूसा दान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गौ आश्रय स्थल में पशुओं का टीकाकरण कराया जाए एवं किसी भी प्रकार की चारा एवं भूसा की कमी नहीं होनी चाहिए तथा गौ आश्रय स्थल के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किए की समय-समय पर गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करते रहे एवं डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर पशुओं का चिकित्सकीय उपचार भी कराते रहें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किए की पशुओं के लिए हरे चारे की कमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।