अयोध्या। दर्शन पूजन करने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करते हुए कैसरगंज के सांसद बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों पर नाराजगी जाहिर की। संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी बाबा संजय दास की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया।
दर्शन पूजन के बाद हनुमानगढ़ी पर स्थित पुजारी हेमंत दास के आवास पर संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ ए पी सिंह ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत आंदोलनजीवी है, और खिलाड़ियों का कोई जात धर्म कोई भाषा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जंतर-मंतर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करना तथा पास्को एक्ट के गलत इस्तेमाल करना गैरकानूनी था है। सच्चाई ज़रूर सामने आएगी। वही ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कैसरगंज के सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी के बेटे हैं, किसी के भाई हैं, किसी के पिता है, उन पर इस तरीके से आरोप लगाना यह सरासर गलत है। कुश्ती के इतिहास में कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपना जो योगदान दिया है वह इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा। कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉक्टर ए पी सिंह व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य अयोध्या दर्शन करने के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप-प्रत्यारोप करने वालों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस मौके पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी बाबा हेमंत दास के अलावा हनुमानगढ़ी से जुड़े हुए अन्य संत महंत मौजूद रहे।