जलालपुर अंबेडकरनगर। मालीपुर थाने के निकट साइकिल, ई रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नगपुर अस्पताल भेजवाया गया जहां चिकित्सक ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना रविवार देर शाम को मंसूरपुर टुटहवा मोड़ पर घटित हुई। जानकारी के अनुसार मालीपुर ग्राम पंचायत के मजरे टूटहवा गांव निवासी बलराम चौहान पुत्र शिवकुमार साइकिल से जैसे ही अकबरपुर शाहगंज मार्ग पर थाने के बगल मंसूरपुर गांव से मुख्य मार्ग पर चढ़े सुरहूरपुर की तरफ से ई रिक्शा आ गया। ई-रिक्शा साइकिल सवार को बचाने के लिए अपने दाहिने तरफ मुड़ा जहां मालीपुर की तरफ से उमरबांध निवासी तनवीर उर्फ बुद्धू अपने पत्नी तबस्सुम उर्फ गुड़िया तथा बच्चा आबिद के साथ बाइक से पहुंच गए जो अपने मायके जलालपुर जा रही थी। ई रिक्शा, साइकिल और बाइक सवारों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में तनवीर की पत्नी तबस्सुम,बच्चा आबिद और बलवंत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक चला रहे तनवीर को हल्की चोटें लगी । ग्रामीणों ने आनन-फानन में 112 डायल से दोनों घायलों को नगपुर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने तबस्सुम उर्फ़ गुड़िया को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बलवंत चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इस बाबत थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि ई रिक्शा चालक को हिरासत मे ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।