◆ नाबालिग पर धारा 305 के तहत हुई है कारवाई, भेजा गया जुबनाईल कोर्ट
◆ प्रबन्धक को धारा 336, 201 के तहत लगाया गया है आरोप
अयोध्या। सनबीम प्रकरण में दो गिरफ्तारी हुई है। स्कूल के प्रबन्धक बृजेश यादव व एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग को धारा 305 तथा प्रबन्धक को धारा 336, 201 का आरोपी बनाया गया है। मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। अभी घटना का पूरी तरह से खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। हालांकि ज्यादातर तथ्य पुलिस के सामने आ चुके है।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मामले में धारा 302, 376डी हटा दी गयी है। मामले में तीन नामजद थे। जिसमें एक प्रबन्धक बृजेश यादव के अलावा एक नाबालिग की गिरफ्तारी की गयी है। बृजेश के खिलाफ धारा 336, 201 व नाबालिग पर धारा 305 लगाई गयी है। मामले में रिमांड मांगी गयी है। प्रकरण की विवेचना अभी चल रही है।
इससे पहले सनबीम स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिसमें स्कूल प्रशासन ने झूले से गिरने की जानकारी परिजनों को दी थी। जबकि सीसीटीवी फुटेज में छात्रा के तीसरी मंजिल से गिरने की पुष्टि हुई। इसके साथ में साक्ष्य मिटाने का आरोप भी स्कूल प्रबन्धन पर लगा था। परिजनों ने मामले में धारा 302 व 376डी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। मेडिकल तथा फारेंसिक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई। जिसके बाद धारा 376 हटा दी गयी। वहीं विवेचना के दौरान मिले तथ्यों व सीन रिक्रियेशन में हत्या की भी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस को छात्रा के मोबाइल पर कुछ चैट मिले थे। जिसको लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने दिल्ली से हिरासत में लिया। अभी मामले में नाबालिग पर हत्या के लिए उकसाने तथा प्रबन्धक को धारा 336 के तहत आरोपी पुलिस ने बनाया है। प्रिसिपल व गेम टीचर के मामले में रोल को लेकर विवेचना पुलिस की चल रही है।