अयोध्या। पुलिस ने धोखाधड़ी करके मकान अपने नाम करा लेने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक महिला ने शिकायत की थी कि उसे ससुर की जाली, फर्जी, कूटरचित वसीयत तैयार करके अभियुक्त ने अपने नाम मकान कराने का प्रयास किया है। जिसके सन्दर्भ में कोतवाली नगर में धारा 419/420/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मुकदमें से सम्बंधित अभियुक्त अतुल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 कौशल किशोर श्रीवास्तव थाना को0 नगर जनपद अयोध्या को निकट फतेहगंज चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
लालबाग की रहने वाली पूनम वर्मा ने 156(3) के तहत कोर्ट से अतुल कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि लालबाग पानी की टंकी स्थित अपने मकान की मालकिन है। यह मकान पहले उसके ससुर के नाम था तथा उसके साथ बाद श्यामकला के नाम हो गया। वह श्यामकला की एक मात्र सन्तान अजय वर्मा की पत्नी है। जिसमें उसका नाम नगर निगम में दर्ज होने के पश्चात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने फर्जी वसीयत तैयार करके नगर निगम में मकान अपने नाम दर्ज कराने का प्रयास किया परन्तु आपत्ति लगाने के कारण वह सफल नहीं हो सका।