अयोध्या। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुक्रम में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ मनोपरामर्शदाता डा आलोक मनदर्शन को डिस्ट्रिक्ट काउन्सिल पैनल मनोपरामर्शदाता नामित किया गया है। तकनीकी शिक्षा के छात्र छात्राओं के मनोतनाव प्रबंधन व व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से एआईसीटीई के जिला नोडल अधिकारी व राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य जयराम द्वारा डॉ आलोक मनदर्शन को नामित करने के औपचारिक निवेदन को जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा सीबीएन त्रिपाठी द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गयी है। इस सन्दर्भ मे डा मनदर्शन ने बताया कि इससे तकनीकी शिक्षण संस्थानो मे युवा स्टूडेंट्स मे बौद्धिक लब्धता के साथ भावनात्मक लब्धता का भी विकास होगा जो आज के समय मे व्यवसायिक शिक्षा व कैरियर निर्माण लिए अत्यंत आवश्यक योग्यता सूचकांक है। इमोशनल इंटेलिजेंस की कार्यशाला श्रृंखला पुरुष व महिला पॉलिटेक्निक में शीघ्र शुरु होगी जिससे युवा पीढ़ी अकादमिक व व्यवहारिक जीवन मे स्वस्थ सामंजस्य के साथ आगे बढ़ सकें।