अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में सासंद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें राज्य एवं केन्द्र सरकार के कतिपय विभागो के अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग न करने पर सासंद द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा जिन अधिकारियो को इस बैठक में उपस्थित रहना चाहिएं था उनमें से जो अधिकारी बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित है उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियो यह भी निर्देश दिये कि किसी विशेष कारण से बैठक में उपस्थित रहने में असमर्थ हो तो सक्षम अधिकारी से उसकी पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त की जाएं। बैठक में गत बैठक की कार्यवृत अनुमोदन के पश्चात महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक अनुमोदित श्रम बजट 30.01 लाख मानव दिवस का है इसके सापेक्ष अप्रैल 2023 तक निर्धारित लक्ष्य 2.31 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 3.35 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है तथा 17145 परिवारो को अब तक रोजगार उपलब्ध कराया गया है इसमें महिलाओ द्वारा सृजित मानव दिवस 1.03 लाख जो कुल सृजित मानव दिवस के सापेक्ष 49.05 प्रतिशत है। बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 4933 समूहो का गठन के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2023 तक 4941 समूहो का गठन किया जा चुका है इसमें से 3255 समूहो को मार्च 2023 तक रिवाल्विंग फण्ड दिया जा चुका है। सामुदायिक निवेशनिधि के संसोधित लक्ष्य 2004 के सापेक्ष 1946 की प्रगति बताई गयी जिसमें से 1600 सी.सी.एल. के संसोधित लक्ष्य के सापेक्ष 1753 के बैंक क्रेडित किये गये।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद अयोध्या में कन्वेन्शनल के कुल 28 मार्ग जिसकी लम्बाई 140.255 किलोमीटर का लक्ष्य के सापेक्ष 04 मार्ग लम्बाई 30.80 कि0मी0 में लेपन कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। 02 कार्य अनुबन्ध गठन की प्रक्रिया में है शेष 22 कार्य प्रगति पर है जिसे निर्धारित समय में पूर्ण करा लिया जायेगा। उनके द्वारा अपने विभाग में चल रहे अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी प्रस्तुत की गयी। सासंद द्वारा एफ.डी.आर. तकनीकी के अन्तर्गत स्वीकृत 06 नवीन मार्गो का शिलान्यास कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये गये। परियोजना अधिकारी डूडा/उप जिलाधिकारी सदर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बारे में बैठक में विस्तार से बताते हुए बताया कि 2022-23 हेतु 17667 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 16520 लाभार्थियो को प्रथम किस्त, 14393 लाभार्थियो को द्वितीय किस्त एवं 5757 लाभार्थियो को तृतीय किस्त की राशि उनके खाते में भेज दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के 180 लाभार्थियो, नगर पंचायत सुच्चितागंज के 109 लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत प्रथम किस्त की धनराशि उनके खाते में भेज दी गई है जबकि नवसृजित नगर पंचायत मॉ कामाख्या के 330 पात्र लाभार्थियो का डी.पी.आर. तैयार कराकर स्वीकृत हेतु सूडा मुख्यालय को भेज दिया गया है। बैठक में सासंद द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण हेतु अधिग्रहीत की गयी भूमि से विस्थापित हुए 107 लोगो में से शेष 12 व्यक्तियों हेतु संबंधित उप जिलाधिकरी द्वारा भूमि आवंटित कर सूची परियोजना अधिकारी डूडा को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बैठक में परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. आरपी सिंह द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6326 लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत आवास स्वीकृत एवं प्रथम किस्त अवमुक्त करते हुए 6101 लाभार्थियो को द्वितीय किस्त तथा 4203 लाभार्थियो को तृतीय किस्त अवमुक्त कराने के साथ उनके आवास को पूर्ण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्षित 2419 आवासो के सापेक्ष 2406 आवासो को पूर्ण करा लिया गया है शेष 13 आवास शीघ्र ही पूर्ण करा लिये जायेंगे। मा0 अध्यक्ष महोदय ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आवास के संबंध में जो प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है उनका परीक्षण कराकर सूची में सम्मिलित कर लिये जाये। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु गत वर्ष के लक्ष्य को सम्मिलित करते हुए एन.ई.एच. शौचालय का कुल लक्ष्य 18210 निर्धारित है जिसे सापेक्ष 12895 व्यक्तिगत शौचालयो का निर्माण कराकर जियो टैग कराया जा चुका है। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समग्र शिक्षा अभियान, आई.सी.डी.एस. सहित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ सहित अन्य 04 बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, अन्य विधायको के प्रतिनिधिगण सभी ब्लाक प्रमुख, सभी नगर पंचायतो के अध्यक्ष, अध्यक्ष द्वारा नामित 05 ग्राम प्रधान, अध्यक्ष द्वारा नामित 01 एन.जी.ओ., 01 महिला तथा 01 अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, परियोजना निदेशक आर.पी. सिंह सहित ज्वांइट मजिस्ट्रेट, संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित थे।