अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में जिले को 48 इकाइयों का लक्ष्य एवं 136 लाख मार्जिन मनी के रुप में मिली है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में इस वित्तीय वर्ष में जनपद को 48 इकाइयों सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है जिस के विपक्ष में मार्जिन मनी के रूप में 136 लाख रुपया का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 50 लाख तक की उत्पादन इकाई एवं बीस लाख तक की सेवा उद्योग की फाइलें बैंक में प्रेषित की जाएगी जिसके लिए उद्यमी पीएमईजीपी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं अथवा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर आवेदन करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है।