अयोध्या। गुप्तारघाट व सूर्यकुंड पर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रवेश शुल्क लगाये जाने की युवा मित्रमंच प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक बाबा ने निंदा की है। उनका कहना है कि धर्मस्थल को पयर्टन स्थल बनाने के षडयंत्र के तहत यह शुल्क लगाया है। जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। दोनो स्थलों को पुनः श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क घोषित किया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण मुगलो की विचारधारा पर कब से चलने लगा। जिस प्रकार मुगलों के द्वारा तीर्थ यात्रा वा धार्मिक स्थलों पर पूजन अर्चन करने के लिए हिंदुओं पर जजिया कर (टैक्स) वसूला जाता था। ठीक उसी प्रकार आज अयोध्या विकास प्राधिकरण न जाने किन कारणों के चलते गुप्तार घाट व सूर्यकुंड जैसे पौराणिक व धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर शुल्क लगा दिया। उन्होने बताया कि इस सन्दर्भ में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जायेगा। वहीं पूरे प्रकरण में विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह का कहना कि प्रवेश शुल्क केवल पार्क में लगा है। गुप्तारघाट अथवा किसी मंदिर में प्रवेश पर नहीं। सूर्यकुंड में भी मंदिर में प्रवेश पर यह शुल्क नहीं लगा है।