◆ बड़े मंगलवार को नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ औपचारिक बैठक कर नव निर्वाचित चेयरमैन ने जनता का सम्मान करने के साथ ने दिए कई अन्य दिशा-निर्देश
बसखारी अंबेडकर नगर। जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ एक औपचारिक बैठक कर अपने घोषणापत्र के प्राथमिक कार्य नगर को स्वच्छ बनाए रखने के वादे को पूरा करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में तैनात सभी कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।जेठ माह के बड़े मंगलवार को ईओ, नगर पंचायत कर्मचारियों एवं सफाई नायकों के साथ की गई औपचारिक बैठक में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने 1 से 15 जून तक एक अभियान चलाकर नगर को साफ सुथरा बनाए जाने का निर्देश दिया। सफाई अभियान को धरातल पर लाने के लिए नवनिर्वाचित चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने सभी सफाई नायकों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पहले काम कागज पर भले ही हो रहा हो लेकिन अब काम धरातल पर दिखना चाहिए। 1 से 15 जून तक नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा को गंदगी मुक्त करने का जो संकल्प लिया गया है। उसे आप सभी लोग पुरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। नवनिर्वाचित चेयरमैन ने नगर पंचायत कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी जनता का सम्मान करने का निर्देश देते हुए कहा कि सबसे पहले कार्यालय में आने वाले लोगों को जलपान कराते हुए उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया जाए और उसका त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान के बाद ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की तर्ज पर भ्रष्टाचार को भी समाप्त करने एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाने का निर्देश भी दिया।