आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत पदुमपुर बाजार मे पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क के किनारे बनाई गई नालियों का हाल बेहाल है। बाजार में चारों तरफ नालियों का जाल बिछाया गया लेकिन किसी भी नाली का निकास कहीं भी उचित स्थान पर नहीं दिया गया है। नाली को कुछ दुकानदारों ने तो पाट दिया है तो कुछ दुकानदारों ने खुली नाली को छोड़ दिया है। जिस स्थान पर नालियां खाली हैं उसमें गंदा पानी कचरा जमा हुआ है, जो बरसात के दिनों में कभी बच्चे गिरते हैं तो कभी-कभी बड़ी गाड़ियां भी उसने फंस जाती हैं। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार लोग इस रास्ते से गुजरते नहीं हैं, इस रास्ते से जिम्मेदार आते जाते रहते हैं लेकिन उनका ध्यान इन बज बजाती नालियों की तरफ नहीं जाता है। जाए भी तो जाए कैसे कभी इन जिम्मेदार लोगों की गाड़ी के शीशे यदि खुले होते तब तो इनको सड़क के किनारे ये बज बजाती नालियां दिखती। पदमपुर निवासी रामचंद्र, जयचंद जयसवाल,आत्मा प्रसाद जयसवाल आदि लोगों ने बताया कि यदि नाली का निर्माण ना हुआ होता तो भी अच्छा था। कम से कम पानी जहां जाना होता चली जाती इसमें गंदगी रुकती है गंदगी फैलती है लोग गिरते हैं क्या फायदा है। इस विषय में अधिशासी अभियंता कमलेश बिंद से कई बार संपर्क करना करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा।