मिल्कीपुर, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के धौरहरा कालीचरण गांव अंतर्गत आह्लाद तिवारी का पुरवा में विद्युत करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इनायतनगर पुलिस ने किशोर का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरा के धौराहरा कालीचरण गांव अंतर्गत आह्लाद तिवारी का पुरवा में हर घर जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा किया जा रहा है। पाइपलाइन बिछाने में लगे कर्मियों द्वारा गांव स्थित ट्रांसफार्मर से केवल जोड़कर जमीन से ही विद्युत तार ले जाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन ले जाने के लिए बिछाया गया केबल तार जगह-जगह कटा फटा हुआ था। शनिवार को पूर्वान्ह करीब 11ः30 बजे गांव निवासी राम किशोर तिवारी का 18 वर्षीय बेटा हिमांशु तिवारी ट्रांसफार्मर से थोड़ी दूर स्थित अपने घोर गड्ढे से गोबर की खाद भरने गया था। जहां पर वह बिछाए गए नंगे तार की चपेट में आ गया और विद्युत करंट लगने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिवारी जनों ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने में लगे कर्मियों की लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर की ओर से दी गई सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने किशोर का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।