जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बीते 26 मई को उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव हमराह सिपाहियों के क्षेत्र देखभाल और गश्त में निकले थे, जब वह फतेहपुर मोहिबपुर नहर मार्ग से कर्बला की तरफ जा रहे थे, मोड़ पर खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया।पुलिस ने उसे पकड़ कर जामा तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक की पहचान ग्राम मानिकपुर महुअल निवासी हेमंत पांडेय उर्फ बबलू के रूप में की गई।
कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है।