जलालपुर अंबेडकर नगर। अपात्र महिला के खाते में भेजी गई राशि का जायजा लेने पहुंचे एडीओ पंचायत को जहां जांच में गड़बड़ी पाई गई और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है। मामला जलालपुर ब्लॉक के मालीपुर ग्राम पंचायत का है। यहां की निवासिनी रीता यादव का प्रधानमंत्री आवास के तहत सूची मे चयन हुआ था, लेकिन सचिव ने जालसाजी करते हुए दूसरी अपात्र रीता के खाते में प्रधानमंत्री आवास के लिए मिलने वाली राशि को भेजवा दिया जबकि अपात्र के पास ट्रैक्टर ट्राली, पक्का मकान समेत अन्य संसाधन मौजूद है। अपात्र को मिलने की शिकायत समाजसेवी धीरेंद्र यादव ने प्रशासन व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी जिसके बाद एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी शुक्रवार को जांच करने पहुंचे जहां अपात्र महिला का जांच किया तो सब कुछ गड़बड़ पाया गया। एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ने बताया कि दोनों परिवारों की जांच की गई जिस रीता के खाते में प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त भेजी गई है उसका नाम सूची में दर्ज नहीं है, जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।