Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासत्र को नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर एबीवीपी ने कुलसचिव...

सत्र को नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर एबीवीपी ने कुलसचिव सौंपा ज्ञापन

Ayodhya Samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षिक अनियमित्ताओं का आरोप लगाते हुए तथा सत्र को नियमित करने के सन्दर्भ में एबीवीपी ने कुलसचिव उमानाथ को 6 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इकाई अध्यक्ष विपेंद्र पांडेय ने बताया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एनईपी के अनुसार बीए बीएससी बीकॉम एम ए ,एमएससी, एमकॉम , की होने वाली परीक्षा संभावित 2 जुलाई से होनी है। बिना कोर्स पूरा हुए किस प्रकार परीक्षा पूरी हो पाएगी इन परीक्षाओं का कोर्स पूरा होने के बाद कराया जाए।
महानगर सह मंत्री सत्यम दुबे ने कहा कि अवध विश्वविद्यालय के अधीन 600+ महाविद्यालय आते है। इन महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाएं चल रही है तथा परीक्षाओं के दौरान बीए बीएससी बीकॉम अंतिम एमए एमएससी एमकॉम अंतिम वर्ष उसमें कई विषयों में प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षा होती है प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षा को जल्द से जल्द संपन्न कराने का निर्णय लिया जाए ताकि भविष्य में जिंन विद्यार्थियों को किसी दूसरे विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना हो तो अपना परीक्षा फल प्राप्त करके अपना प्रवेश दूसरे विश्वविद्यालय में ले सकें 10 जून तक प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षा करवाई जाएं जिससे छात्र को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि पिछले वर्ष कई विद्यार्थी प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। आशुतोष राणा ने बताया डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में व्यवस्था चरमराई हुई है। कहीं भी वाटर कूलर पानी पीने की व्यवस्था नहीं है एक हैंडपंप है जहां से पानी पीने की सुविधा है इतने बड़े विश्वविद्यालय में बहुत से छात्र-छात्राएं अभिभावक आते हैं अपने काम के लिए परंतु विश्वविद्यालय परिसर में एक भी जगह वाटर कूलर ना होने के कारण इतनी गर्मी में पानी की व्यवस्था नहीं है कर्मचारी शिक्षक और छात्र गर्मी से बेहाल होते हैं विश्वविद्यालय परिसर में प्रत्येक विभाग में वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए विद्यार्थी परिषद लगातार यह मांग करती आ रही है। इकाई उपाध्यक्ष शेषमणि ने बताया .कि अवध विश्वविद्यालय में खेलों के उत्थान के लिए समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय हेलो प्रतियोगिता का कार्यक्रम चलता है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों आयोजन में अवध विश्वविद्यालय की टीम प्रतिभाग करती है। प्रतिनिधित्व करने के दौरान खिलाड़ियों को जो भी ट्रैक सूट दिया जाता है वह ट्रैकसूट अभी तक खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं कराया गया है इस विषय को लेकर विद्यार्थी परिषद पूर्व में ही आप से मिली थी परंतु अभी तक कि ट्रैकसूट बहुत खिलाड़ियों को प्राप्त नहीं हुआ अभिलंब तरीके से उचित कार्रवाई करते हुए ट्रैकसूट तत्काल प्रभाव से टेंडर करके खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 1 हफ्ते का समय दिया अगर सुनवाई नही हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई आंदोलन करने के किया बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में प्रान्त कार्यसमिति सदस्य मनीष यादव साकेत इकाई मंत्री अजय तिवारी दुर्गेश तिवारी नवीन कुमार उत्तम ओझा ऋषभ पांडेय समीर सौरभ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments