अयोध्या। गर्मी के अवकाश पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैम्प स्कूलों व विद्यालयों के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस समर कैम्प में एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने का प्रयास कि जाता है। जिंगल बेल एकेडमी के द्वारा स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें स्कूल के सभी बच्चे प्रतिभाग कर रहे है।
जिंगल बेल के प्रधानाचार्य विमल कुमार जोशी ने बताया कि गर्मी पर 45 दिन की छुट्टी में बच्चे खुद को एडजेस्ट नहीं कर पाते है। अगर करते है तो घर के अंदर करते है। बच्चे फिजिकल वर्क नहीं करना चाहते। हमकों एक अपरचुनिटी मिलती है कि इन 45 दिनों के भीतर समर कैम्प के आयोजन से बच्चों को एक्टिविटी के माध्यम से यह पता चलता है कि वह किस लेबल पर है और उन्हें किस लेबल तक जाना है। यहां उन्हें यह पता चलता है कि हम कैसे रेगुलर व पंचुअल हो सकते है। स्कूल में अन्य स्कूलों की प्रतिभावान टीम के द्वारा मैच भी कराया जाता है। जैसे कनौसा की क्रिकेट टीम से यहां की टीम के बीच मैच हुआ। वहीं गुरुनानक की टीम के साथ कुंगफू के मुकाबले हुए। जब अभिभावक यहां आकर वेट करते है तो उस समय वह भी एक्टिविटी में पार्टसिपेट करते है।
वहीं छात्र उत्कर्ष यादव ने बताया कि समर कैंप में आने बच्चों में स्टेमिना नहीं थी। परन्तु यहां आने के बाद उनके इसका विकास हुआ। वहीं विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि अक्सर बच्चे जो पोषक आहार घर पर नहीं लेते है वह यहां वर्कआउट करने के बाद स्टाल पर प्रसन्नता से ग्रहण करते है। अभिभावक भी मानते है कि यहां पोषक आहार उनको रुचिकर लगता है। जिससे बच्चों के भी स्टेमिना बढ़ती है।