मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना स्थित इनायत नगर बाजार से एक सप्ताह पूर्व बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है। लोगो का आरोप है कि इनायत नगर पुलिस चोरी जैसे अपराधों में भी कार्यवाही करना तो दूर प्राथमिकी भी दर्ज करने की जहमत मोल नहीं लेती।
इनायत नगर थाना से चंद कदम दूर इनायत नगर बाजार स्थित फर्नीचर की दुकान से बीते 17 मई की रात को चोरों द्वारा एक बाइक पार कर दी गई। इनायत नगर बाजार निवासी उमेश कुमार ने बीते 18 मई कि सुबह पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि इनायत नगर थाने से कुछ ही दूर पर इनायत नगर बाजार में उसकी फर्नीचर की दुकान स्थित है। रोजाना की तरह वह बीते 17 मई की रात को अपनी फर्नीचर की दुकान पर बाइक स्प्लेंडर प्लस को खड़ी करके सो गया था। जब वह सुबह नींद से ज्यादा तो देखा उसकी बाइक दुकान से गायब है। पीड़ित बाइक स्वामी उमेश कुमार द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद भी बाइक का कहीं अता पत नहीं चला तो वह उसी दिन थाने पहुंचकर बाइक चोरी की लिखित तहरीर पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। पीड़ित बाइक स्वामी का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करना तो दूर रहा प्राथमिकी तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है।