जलालपपुर अंबेडकरनगर। सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही मामला तहसील क्षेत्र के मालीपुर मे एक मामला प्रकाश मे आया है। चर्चा है कि कुछ रुपए के लालच में सचिव ने प्रधानमंत्री आवास की सूची में दर्ज गरीब महिला के स्थान पर गांव के दूसरी अपात्र महिला के खाते में प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त जारी कर दी। जिस महिला के नाम किस्त भेजी गई है उसके पास ट्रैक्टर ट्राली टेंपो आधा दर्जन कमरे युक्त पक्का मकान के साथ ही देवर पुलिसकर्मी है। पीड़ित महिला ने मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।जानकारी के अनुसार मालीपुर ग्राम पंचायत के मजरे टूटहवा निवासिनी रीता पत्नी महेंद्र छप्पर युक्त मकान में जीवन बसर कर रही है। इनका नाम प्रधानमंत्री शेक सूची में दर्ज है।जब गांव में अन्य लाभार्थियों के खाता में प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त आने की जानकारी हुई और इनके खाता में किश्त नही आई तो महिला अपने सहयोगी समाजसेवी धीरेन्द्र यादव के साथ ब्लॉक पहुंची और अपना डेटा चेक कराया तो होश उड़ गए।प्रधानमंत्री आवास की साइड पर छप्पर युक्त घर के साथ पात्र महिला रीता पत्नी महेंद्र की फोटो और आधारकार्ड चस्पा है किंतु प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त इसी गांव निवासिनी अपात्र रीता पत्नी महेंद्र यादव के खाता में भेज दिया गया।जिस महिला के खाता में सचिव द्वारा हेराफेरी और कूट रचना किए गया है उसके पास आधा दर्जन कमरा युक्त पक्का मकान, ट्रैक्टर ट्राली,टेंपो के साथ भाई पुलिसकर्मी है। महिला ने उच्चाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी बीडीओ आर पी मिश्र ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।