जलालपुर अम्बेडकरनगर। ससुरारीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट किए जाने और घर से निकाल दिए जाने से आहत महिला ने जलालपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दहेज प्रथा उन्मूलन अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली जलालपुर के कोल्हूपारा गांव की निवासिनी खुशी पत्नी दिवाकर उपाध्याय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज को लेकर मारपीट करते थे जिस संबंध में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया गया है । बीते 23 मई को दिवाकर उपाध्याय तथा उनके पिता देवेंद्र उपाध्याय ने अकारण ही बुरी तरह मारा पीटा और सारे गहने और जेवरात को ले लिये कपड़े इत्यादि फेंक दिए और पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी साथ ही बीस लाख रुपए की मांग की। पीड़िता ने यह भी बताया कि विपक्षियों से उनके जान को खतरा है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।