अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के एम0बी0ए0 टूरिज्म मैनेजमेंट के तीन एवं एम0बी0ए0 हास्पिटालिटी मैनेजमेंट के एक छात्र को रोजगार का आफर मिला। जिसमें एम0बी0ए0 टूरिज्म मैनेजमेंट के सूर्याश मालवीय का चयन सिराज टूअर्स एण्ड टै्रवेल्स, लखनऊ में टुअर प्लानर के पद पर हुआ। तीन माह के प्रशिक्षण के उपरान्त इन्हें दुबई में जॉब करने का आफर भी कप्पनी द्वारा दिया गया। दीपक कुमार तिवारी को वाराणसी की क्रूज कम्पनी अंलकनन्दा क्रूज में मैनेजर के पद पर चयन किया गया। अन्य छात्र रवि कुमार ठाकुर को टुअर असिस्टेंट के पद पर लखनऊ स्थित टुअर कम्पनी, टारनास टै्रवेल्स में रोजगार का आफर दिया गया। दूसरी ओर एम0बी0ए0 हास्पिटालिटी के छात्र ईशान त्रिपाठी को गेस्ट सर्विस एसोशिएट हाउसकीपिंग में लखनऊ की पॉच सितारा होटल द सेन्ट्रम में चयन किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि गत सप्ताह टूरिज्म सेक्टर की चार कम्पनियों द्वारा एम0बी0ए0 टूरिज्म एवं एम0बी0ए0 हास्पिटालिटी मैनेजमेंट के छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें चार छात्रों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया है। अन्य छात्रों के लिए भी कम्पनीयों से सम्पर्क किया जा रहा है। शीघ्र ही कैंपस सेलेक्शन के द्वारा रोजगार मुहैया कराया जायेगा। विभागीय प्लेसमेंट समन्वयक डॉ0 दीपा सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 श्रीश अस्थाना, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 कविता श्रीवास्तव, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह, डॉ0 संजीत पाण्डेय, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 कपिलदेव, जुलियस कुमार सहित विभागीय शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।