अयोध्या। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने लू-प्रकोप से जीव जन्तुओं, पशु पक्षियों व जानवरों के जीवन को बचाने हेतु जनसामान्य पशु पक्षी प्रेमियों एवं स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों, व्यापारियों से जनसभागिता करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले में गर्मी लगातार बढ़ रही है। जनपद का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है आने वाले सप्ताह में और अधिक गर्मी पड़ेगी ऐसे में सभी प्राणियों की प्राण रक्षा हेतु पानी की आवश्यकता होगी। मनुष्य तो अपनी प्यास बुझाने के लिए कोई न कोई व्यवस्था कर लेता है लेकिन मूक पशु एवं पक्षियों को तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है। मानव को किसी भी पशु पक्षियों के जीवन रक्षा के लिए थोड़ा से आगे आकर उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर सकते है। उन्होंने अपील की है कि घर के बाहर बालकनी, छतों पर छाव वाली जगह पर पानी के बर्तन में स्वच्छ पानी रखकर रखें, साथ ही चना, चावल, ज्वार, गेहूं आदि जो भी अनाज घर में उपलब्ध हो थोड़ी थोड़ी मात्रा में उसे भी रखें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन तालाबों में पानी न हों उन्हें भरवाने की व्यवस्था के साथ मवेशियों के जाने एवं ऊपर वापस आने का रास्ता भी बना दें। जनपदवासियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि अपने घर के बाहर किसी बड़े बर्तन जैसे हौदी, बड़े प्लास्टिक के बर्तन आदि में पानी भरकर रखें और यदि पानी गरम हो जाये ंतो उसको गिराकर बदल दें।