बसखारी अंबेडकर नगर। ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आई नकाबपोश महिलाओं ने 200000 की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गई। चोरी की वारदात बीते 21 मई दोपहर उस समय की बताई जा रही है। जब नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निवासी भरत लाल गुप्ता गल्ला मंडी में स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान पर बैठे हुए थे।इसी बीच नकाबपोश दो महिलाएं दुकान पर जेवर खरीदने के बहाने आई और सुई धागा, बुन्दा, लॉकेट, चैन, कुंडल आदि सोने के गहने खरीदने का बहाना कर दुकानदार से देखने लगी। देखते समय ही उक्त दोनों महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देते हुए इन गहनों के डिब्बे से एक -एक समान गायब कर दिया। दुकानदार को शक ना हो अंत में उन्होंने लाकेट देखने के लिए कहा और पैसा लाने के बहाने दुकान से बाहर निकली और मोटरसाइकिल पर बैठकर गायब हो गई। दुकानदार ने जब गहनों की मिलान की तो 33.500 ग्राम सोने के गहने गायब मिले, जिसकी कीमत दो लाख के करीब बताई जा रही है। इतने गहनों को गायब देख व्यापारी के होश उड़ गए। उसने तुरंत 112 वा स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए दोनों महिलाओं की काफी खोजबीन की।लेकिन उनका सुराग नहीं लग पाया। वही मामले में बसखारी पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के प्रार्थना पत्र पर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर घटना का पर्दाफाश करने के प्रयास में जुट गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर घटनाक्रम का पर्दाफाश करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।