अंबेडकरनगर। सांसद रितेश पाण्डेय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), आई.डब्ल्यू.एम.पी., राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, निर्मल भारत अभियान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,सर्व शिक्षा अभियान/ मध्यान्ह भोजन योजना तथा योजनाओं के बारे में बिंदुवार विस्तार से समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित समस्त ब्लाक प्रमुख द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से एक-एक करके अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिलाया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जांच करते हुए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान सांसद द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया क्षेत्र में जनता की जो भी समस्याएं हैं उन्हें गंभीरता पूर्वक समय से निस्तारित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अपर उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद,डीसी मनरेग, समस्त ब्लाक प्रमुख, विधायक प्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।