अंबेडकर नगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ताजूपुर के मजरा खानूपुर में बीती रात छप्पर में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने रंजिशन आग लगा दी,जिससे छप्पर में सो रही बुजुर्ग महिला व एक गाय बाल बाल बचे।
गांव निवासी रामबचन यादव की पत्नी अनारा देवी ने बताया कि वह अपने छप्पर में सो रही थी,इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग उसके छप्पर में आग लगा दी।आग को देखकर छप्पर में बंधी गाय को खोलते हुए पीड़िता गाय खोलकर भागने लगी। इसी बीच उसकी साड़ी में भी आग पकड़ चुकी थी।वह जैसे ही छप्पर से बाहर निकली तो आग लगाने वाले दोनों आरोपी बाहर ही खड़े थे। पीड़िता के निकलते ही जान से मार देने की धमकी देने लगे। पीड़िता की हल्ला गुहार पर जुटे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए और किसी ने डायल 112 को सूचना दी, जब तक डायल 112 पहुंचती, तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे लेकिन दोनों आरोपी युवक बाइक से फरार हो गए। ग्रामीण राम शब्द यादव, रामलाल, सेवाराम, रिंकू यादव, अजय, हरकेश यादव,हरिराम आदि तमाम लोगों ने बताया कि जिस जगह पर छप्पर रखा गया था वह जमीन पीड़िता की है और उसी जमीन को विपक्षी जबरन अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। इसी रंजिश में आरोपियों ने आग लगाई हैं। बताया गया कि डायल 112 के आने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। बताया कि यदि तत्काल गांव के लोग मौके पर न जुटे होते तो पूरा गांव जलने से इनकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि आग काफी तेजी से बढ़ रही थी।
पीड़िता की तरफ से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है और जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।