अयोध्या। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त सहायक अध्यापक तथा प्रवक्ताओं के दक्षता संवर्धन तहत छह दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल मनोज कुमार द्विवेदी शामिल हुए।
डायट की प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए माध्यमिक विद्यालय में नवयुक्त शिक्षकों और राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को जानकारी साझा की। प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की संध्या श्रीवास्तव ने बताया कि छह दिवसीय प्रशिक्षण माध्यमिक शिक्षा के शिक्षको का था। जिसमें एलटी ग्रेड के शिक्षक और लेक्चर को सबमिट किया गया है। यह प्रशिक्षण हमारे डायट में पहली बार हुआ है। अभी तक से प्राइमरी और जूनियर का प्रशिक्षण देते थे। उन्होंने कहा कि जबसे महानिदेशक के अंडर में बेसिक और माध्यमिक दोनों एक साथ कर दिया गया है तब से हमारे यहां जब प्रशिक्षण डायट में कराया जाएगा। पूरे जिले के हर तहसील ब्लॉक से आए हुए हैं जिसमें 72 लोगों को प्रशिक्षण कराया जा रहा था।वही हमारे जिले के 64 लोगों ही सिर्फ हुए है। इस मौके पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लालचंद, प्रशिक्षण प्रभारी प्रमिता चतुर्वेदी एवं राम प्रसाद, शिक्षण सहायक अनमोल श्रीवास्तव, डायट अयोध्या मनीष कुमार गौतम मौजूद रहे।