◆ तीन दिन बाद थी युवक की शादी, खुशियों तब्दील हुई मातम में
◆ आलमारी से कपड़ा निकालते समय करंट की चपेट में आयी थी महिला
अयोध्या। विद्युत करंट की चपेट में आयी भाभी को बचाने के चक्कर में दूल्हें की मौत हो गयी। तीन दिन के बाद 20 मई को युवक की शादी थी। महिला आलमारी से कपड़ा निकाने के लिए गयी थी। जहां वह करंट की चपेट में आ गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम उछाहपाली मजरे पूरे कुर्मी में बुधवार देर रात करंट लगने से देवर और भाभी की मौत हो गई। आलमारी में लगी लाइट का तार कहीं कट गया था जिसकी वजह से पहले से ही आलमारी में करंट आ गया था और वह आलमारी से चिपक गई। थोड़ी देर बाद जब महिला जमीन पर गिरी तो उसकी आवाज महिला के देवर सुनील तिवारी (25) पुत्र प्रमोद तिवारी ने सुना और वह महिला को उठाने लगा। इस दौरान उसका शरीर भी आलमारी से छू गया और उसे भी करंट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने बिजली आपूर्ति बंद करके दोनों को करंट से छुड़ाया और मिल्कीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला खुशबू तिवारी का एक पांच साल का बेटा आरुष है। जो बार-बार मां के पास पहुंचकर मां को बुलाने की कोशिश कर रहा है। यह नजारा देखकर लोगों के आंखों से आंसू निकल जा रहे हैं।