अंबेडकर नगर। मंगलवार को औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शहजादपुर में स्थित निशांत फार्मा एवं बी एस पी कार्यलय के पास स्थित जीवन मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की गई जो नियमित जारी करते हुए नहीं पाया गया। उक्त के क्रम में निर्देशित किया गया की क्रय विक्रय अभिलेखो को तीन दिवस के अंदर सही करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की नारकोटिक युक्त औषधियों को फार्मासिस्ट के उपस्थिति में ही दे तथा बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्सन के न दें। निरीक्षण के दौरान वैध लाइसेंस पाया गया। उक्त प्रतिष्ठानों पर सी सी टी वी कमरा लगा हुआ पाया गया जो की जांच करने पर पाया गया की सक्रिय है। प्रतिष्ठान पर के मालिक को यह भी निर्देश दिए गए की अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय किया जाना अपराध है का बोर्ड लगा कर रखें। निरीक्षण के दौरान शहजादपुर में स्थित निशांत फार्मा पर तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहित कर राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।