आलापुर अंबेडकरनगर। माझा कम्हरिया में बीते दिनों हुए अग्निकांड में पीड़ितो को शासन स्तर से कोई भी सहायता मुहैया नहीं कराई गई। जिससे पीड़ितों में शासन के इस उदासीन रवैया से बेहद क्षुब्द है। पत्रकारों की टीम ने मौके पर जब वहा गई तो वहां पर हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। लोग एक-एक दाने के लिए मोहताज हैं। कुछ समाजसेवियों के द्वारा उन लोगों को कुछ कपड़े खाने के लिए अन्न और पन्नी,बांस की व्यवस्था की गई है। इस समय चिलचिलाती धूप में पन्नी के नीचे किस तरह से जीवन यापन कर रहे हैं यह एक आम आदमी ही बता सकता है।
मौके पर खंड विकास अधिकारी पहुंचे थे उन्होंने बताया कि मुझे आज ही इस विषय में जानकारी हुई। मुझे ज्यों ही जानकारी हुई हम तत्काल मौका मुआयना करने के लिए आए हैं। जो भी शासन स्तर से इन लोगों को सुविधा होगी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन लोगों को आवास की सुविधा पहले दी जा चुकी है। यदि आवास की सुविधा किसी को होने लायक रहेगी तो दी जाएगी अन्यथा आवास की सुविधा के सिवा जो भी शासन स्तर से सुविधा होगी वह इन लोगों को अवश्य दी जाएगी। वह अपने साथ चावल और गेहूं भी लाए थे जो पीड़ितों में बांट दिया गया और वह मौके पर लेखपाल और कानूनगो को भी इस विषय में बोले की पीड़ितों को जो भी शासन स्तर से सुविधा हो तत्काल मुहैया कराई जाए।