Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याइंडियन आयडल ऋषि की मां व कवियत्री उष्मा वर्मा मातृश्री सम्मान से...

इंडियन आयडल ऋषि की मां व कवियत्री उष्मा वर्मा मातृश्री सम्मान से सम्मानित

Ayodhya Samachar

अयोध्या। मातृ दिवस के अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला वृद्धा आश्रम स्थित श्रवणकुंज मन्दिर नयाघाट, अयोध्या में परिचर्चा व सम्मान समारोह आयोजित करके तथा 02 माताओं को मातृश्री सम्मान देकर धूमधाम से आयोजि किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महंत डा0 ममता शास्त्री दर्शनभवन जानकीघाट, अयोध्या, विशिष्ट अतिथि महंत रामेश्वरी दासी श्रवणकुंज मन्दिर, अयोध्या ने माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा, महामंत्री प्रतीक भज्जा, कोषाध्यक्ष एकता टण्डन, उपाध्यक्ष सचिन सरीन, आरती शुक्ला, नीलम श्रीवास्तव ने अतिथियों का माल्यार्पण व पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा अंजलि सिंह माता ऋषि सिंह विजेता इण्डियन आइडल तथा जिले की जानी-मानी कवियत्री उष्मा वर्मा को मातृश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसका स्वागत व अभिनन्दन सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व पुरूषों ने तालियों की गड़-गड़ाहट से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत डा0 ममता शास्त्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि माँ हमारी पहली आध्यात्मिक गुरू होती हैं जो हमें सही मार्गदर्शन पर ले जाने का मार्ग दिखाती हैं। विशिष्ट अतिथि महंत रामेश्वरी दासी ने कहा कि माँ का ऑंचल अपनी संतान के लिये छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिये अटूट होता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने कहा कि माँ ममता की मूर्ति हैं माँ की ममता अनमोल होती है जिसका कोई मूल्य व तोड़ नहीं है, वह दुनिया की सबसे कीमती व ताकतवर होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्य कन्या इण्टर कालेज ने कहा कि माँ का रिश्ता व प्रेम अपने पुत्र के लिये गहरा व अटूट होता है जिसका कर्ज संतान कभी भी नहीं चुका सकता। कार्यक्रम में कवियत्री उष्मा वर्मा, कवियत्री अर्चना द्विवेदी व सुनीता पाठक ने अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगों का मन मोहित कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टण्डन ने किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से सम्बोधित करने वालों में ट्रस्ट के संरक्षक डा0 जावेद अख्तर, संरक्षक प्रीतम सिंह, संरक्षक राम बहल, महिला सेना की अध्यक्ष भारती सिंह, उपाध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, उपाध्यक्ष सचिन सरीन, राजेन्द्र सिंह, सचिव मंजूर खान, नीलम श्रीवास्तव, मीना अवस्थी, बबिता यादव, शुचिता भल्ला, आरती शुक्ला, मीना श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह, आशीष कौर, शशि रावत, अमित कुमार, राम सुन्दर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। आये हुए लोगों का आभार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सचिन सरीन ने किया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments