जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हो जाने के बाद शनिवार को होने वाली मतगड़ना की तैयारियों को अधिकारी व कर्मचारियो ने देरशाम तक अंतिम रूप देकर तैयारियां पूर्ण करने मे लगे हैं। मतगणना में सब से पहले वार्ड नंबर 8,24 व 25 के सभासदों का परिणाम आएगा यहां केवल एक बूथ पर केवल एक ही मतपेटी में मतदान हुआ है । वही सब से विलम्ब में वार्ड नंबर 15,37 व 44 के परिणाम आने की उम्मीद है क्योंकि यहां एक अतिरिक्त मतपेटी प्रयोग में लायी गयी है। नगर जलालपुर के नरेंद्र देव इंटर कालेज में नीचे ऊपर के दो हालो में होने वाली मतगड़ना के लिए 26 टेबल बनाये गए हैं जिस पर 19 मतदेय स्थलों से लाये गये कुल 49 बूथों के 52मतपेटियों में भरे गये मतपत्रों की गिनती होगी एक टेबल पर कुल पांच कर्मचारी मतपत्रों की छटाई कर गद्दी बना कर मतपत्रों की गिनती करेंगे। पहला वार्ड सभासद का परिणाम गिनती आरम्भ होने के शुरुवाती दो घंटे में आने की उम्मीद है।
वही मतदान के बाद से ही हार जीत का गुणा गणित लगाया जा रहा है। फिलहाल हार जीत लोग अपने अपने नजरिये से देख रहे है यह माना जा रहा है कि जो भी चुनाव मे अध्यक्ष पद हेतु लड रहे हैं वह समाज वादी प्रत्याशी से लड़ रहे है।