अयोध्या। नगर निकाय मतगणना स्थल जीआईसी के आस-पास यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार रिकाबगंज चौराहा से कसाबबाड़ा तिराहा की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। खिडकी अली बेग तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगे। कसाबबाडा तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगे। मकबरा तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रत्याशियों के वाहनों को छोडकर प्रतिबन्धित रहेगें । अग्रसेन चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। पुष्पराज चौराहा से जीआईसी की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। पत्रकारों व मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों के वाहन चित्रगुप्त छात्रावास के अन्दर खाली मैहान में पार्क किया जायेगा । सभी प्रत्याशियों के वाहन प्रत्याशियों को जीआईसी ओवरब्रिज तिराहें पर उतारनें के उपरान्त जेल के पीछे बनी पार्किग में वाहन पार्क किया जायेगा । मतगणना में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीयों पर डियूटी कार्ड दिखाने पर डायवर्जन लागू नही होगा।