अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जनपद में हो रहे नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भ्रमणशील रह कर नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अंतर्गत पिंक बूथ प्राथमिक विद्यालय अफजल पुर, प्राथमिक पाठशाला अकबरपुर, डॉ अशोक स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर, सुमित्रा जेटली बालिका इंटर कॉलेज शहजादपुर, गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर,जूनियर हाई स्कूल बसखारी, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा, नगर पंचायत इल्तिफातगंज, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, पिंक बूथ वाजिदपुर जलालपुर, मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज जलालपुर तथा पिंक बूथ जगदीशपुर नगर पंचायत जहांगीरगंज, प्राथमिक पाठशाला नरियांव के मतदान बूथो का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी एवं मतदाताओं से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया।सभी बूथों पर वोटरों को कोविड गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बूथ के अंदर प्रवेश कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदाता सेल्फी भी लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग तथा वृद्धजन से वहां की सुविधाओं के बारे में पूछा गया। निरीक्षण के दौरान मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न होता मिला। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित मतदाताओं एवं पोलिंग एजेंटों से शांतिपूर्ण मतदान करने एवं कराने में सहयोग की अपील किया।