Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरभाजपा ने बाइक रैली निकालकर कराया अपनी ताकत का एहसास

भाजपा ने बाइक रैली निकालकर कराया अपनी ताकत का एहसास


◆ सपा,बसपा, आजाद समाज पार्टी ,बीएसपी सहित निर्दल प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार अभियान के अन्तिम दिन झोंकी ताकत


बसखारी अंबेडकर नगर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहां सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। वहीं भाजपा चेयरमैन के प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया गया।रैली का नेतृत्व भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के साथ नगर निकाय चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कपिल देव वर्मा, चुनाव संचालन समिति संयोजक चंद्रभान गुप्ता, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रिंकल, अध्यक्ष राजेंद्र निषाद  सहित भाजपा से जुड़े आदि कई वरिष्ठ नेताओं ने किया।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मोटरसाइकिल का काफिला नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा भाजपा कैंप कार्यालय से निकलकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कैम्प कार्यालय पर समाप्त हुआ। रैली समाप्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूद्र प्रसाद उपाध्याय के संचालन में कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं रैली संपन्न बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को विपक्षी पार्टियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में आप सभी अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप फसल पककर तैयार है।

आपकी पक्की फसल को लेकर विपक्षी पार्टियां भी साम ,दाम, दण्ड भेद की नीति अपनाते हुए उसे काटने का प्रयास करेगी। इन विपक्षी पार्टी के मंसूबों  को ध्वस्त करते हुए अपने कमल रूपी  फसल की रखवाली हमें लगातार दो दिनों तक करनी है। जिससे 13 तारीख को जब परिणाम निकले तो यहा से सबसे आगे कमल रहे। भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता ने बाइक रैली की सफलता का श्रेय नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की जनता और मतदाताओं को दिया। उन्होंने कहा कि उमड़े जनसैलाब और आपके मिल रहे असीम स्नेह ने साबित कर दिया है कि नगर पंचायत में कमल खिल कर रहेगा। वहीं सपा बसपा समेत निर्दल प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार अभियान के तहत अपनी पूरी ताकत लगा दी। सपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी दुर्गावती के समर्थन में पैदल मार्च करते हुए जुलूस निकाला तो वहीं बसपा कार्यकर्ताओं ने भी वर्तमान चेयरमैन शबाना खातून, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुड्डू रब्बानी, बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गौतम के समर्थन में पद मार्च निकालकर अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। रईस अहमद, रामबचन , गुरु प्रसाद आदि निर्दल प्रत्याशियों ने  भी चुनाव के अंतिम दिन अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत लगा दी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments