अम्बेडकर नगर। उप्र कांग्रेस के सदस्य महली प्रसाद राजभर की आज फत्तेपुर मोहित करबला जलालपुर में आपसी रंजिश में हत्या उप्र सरकार की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता महली प्रसाद राजभर की हत्या को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस परिवार की अपूर्णनीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो और फास्टट्रैक कोर्ट से सख्त से सख्त सजा दिलाये और हत्या को दुर्घटना में बदलने की साजिश न करे नहीं तो कांग्रेस जोरदार आंदोलन करेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि पीसीसी सदस्य महली प्रसाद राजभर के परिवारवालों के अनुसार उन्होंने जब पड़ोसी द्वारा पेड़ लगाकर जमीन कब्जा करने से रोका तो उनको दौड़ाकर मारा गया।
एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी , पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह कप्तान, अकबरपुर नगरपालिका परिषद चेयरमैन कांग्रेस प्रत्याशी ललित मोहन श्रीवास्तव, प्रभारी सुखीलाल वर्मा,उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी,पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ,जिला उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला, मिशन शक्ति के चेयरमैन अख्तर जमाल अंसारी, जिला कांग्रेस महासचिव सै ऐतबार हुसैन, उप्र किसान कांग्रेस के सचिव अमित कुमार यादव, जिला कांग्रेस सचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू ने पीसीसी सदस्य महली प्रसाद राजभर की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।
उप्र कांग्रेस के पूर्व महासचिव शिवशंकर पांडेय, पीसीसी सदस्य डा नंदलाल चौधरी, सुनील सिंह,दुर्गा प्रसाद पाण्डेय और सुनील मिश्रा, आलोक कुमार पाठक ने महली प्रसाद राजभर की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया
पीसीसी सदस्य महली प्रसाद राजभर की हत्या के संदर्भ में कांग्रेस हाईकमान और उप्र कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी, पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी जी को अवगत कराया गया है।