अयोध्या। शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट की बैठक ग्राम सभा मलखानपुर मजरा नुआवां में सुनील यादव के प्रतिष्ठान पर आलोक तिवारी की अध्यक्षता व अखिलेश सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई। ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी भी मौजूद रहे।
सत्यभान सिंह ने कहा कि आज समाज को जरूरत है शहीद भगतसिंह के बिचारो को आत्मसात करके उनके बताए रास्ते पर चलने की। हम सब मिलकर संगठन का विस्तार करते हुए आम जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष भी करें और समस्यायों से निजात आम जनता को दिलाया जाय।ं
संचालन कर रहे अखिलेश सिंह ने कहा कि शहीदों का सपना था कि आजादी के बाद ऐसे भारत का निर्माण होगा जिसमें मानव द्वारा मानव का शोषण नही किया जाएगा।अमीर गरीब की खाई नही होगी।लेकिन आज आजदी के 75 साल बीत जाने के बाद भी अमीर और अमीर होते जा रहा है और गरीब और गरीब।इसलिए सामाजिक मुद्दों को लेकर अब ट्रस्ट को आगे आकर काम करना होगा।
सुनील यादव ने कहा कि हम सब ट्रस्ट को और व्यपकता देंगे और मजबूत करते हुए युवाओं को भी जोड़ेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे साथी आलोक तिवारी ने कहा कि संगठन को जल्द ही पूरे जिले में बढ़ाया जाएगा। और जनमुद्दों को लेकर आंदोलन भी किया जाएगा और जल्द ही एक नए मोर्चे के गठन करके आंदोलन को तेज किया जाएगा। बैहक में रामचेत पाल, नरेंद्र पाल, हरीश सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव ,दिलीप यादव, सुग्गू लाल निषाद, प्रदीप सिंह कोटेदार ,रामसूरत शर्मा ,महावीर पाल आदि लोग मौजूद रहे।