अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा शनिवार की सुबह लगभग छः बजे विकास खण्ड रामनगर तथा तहसील आलापुर के अंतर्गत ग्राम संदहा मजगवा में स्थित अलबेला ताल का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार आलापुर द्वारा अवगत कराया गया कि यह तालाब तीन ग्राम (राजस्व ग्राम) तथा दो ग्राम पंचायतों क्रमश: संदहा मजगवा, बुकिया व बिसई डाढ़ गांव में स्थित है तथा तीनों ग्रामों का कुल संयुक्त तालाब का क्षेत्रफल 347 बीघा 14 बिस्वा है। यह तालाब यू आकार में लगभग तीन किलोमीटर की लंबाई में फैला है। मौके पर तालाब में पानी पाया गया तथा ताल में सारस पक्षी का जोड़ा भी पाया गया। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि कई वर्षों से यहां सारस का जोड़ा रहता है। जिसका नाम आला बेला बताया गया।जिलाधिकारी द्वारा तालाब के किनारे – किनारे लगभग दो से ढाई किलोमीटर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया गया। पाया गया कि यहां पर टांडा और आजमगढ़ हाईवे नजदीक है। जिसके कारण पर्यटन की अच्छी संभावना है। जिससे ग्राम वासियों को रोजगार की संभावनाये है। जिलाधिकारी द्वारा ताल को विकसित करके पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तालाब से मत्स्य पालन व ग्रामीणों की आर्थिक आय को दोगुना करने के लिए भी निर्देश दिया गया। लोगों के द्वारा अवगत कराया गया कि तालाब दो नहरों से जुड़ा है परंतु एक नहर से पानी आता है दूसरे नहर से पानी नहीं आता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नहर विभाग को निर्देशित किया गया कि नहरों को तत्काल खुलवा कर पानी तालाब में भेजवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ राजस्व टीम तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तालाब के चारों तरफ पैमाइश कराकर बंधा बनवाया जाय। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के सहयोग से तालाब के किनारे किनारे वृक्षारोपण, स्ट्रीट लाइट, जगह-जगह घाट, स्टीमर की व्यवस्था करवाये जाने का निर्देश दिया गया। वहां पर उपस्थित आसपास के ग्राम वासियों से उनकी समस्याएं सुनी गई। ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि बरसात के समय में आसपास के गांव में पानी फैल जाता जिससे हम सभी को काफी परेशानियां होती हैं।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि बंधा बनाकर पानी रोका जाएगा। जिससे ग्रामवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा को हटवाए जाने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में चौपाल लगाकर गांव के विकास की जानकारी ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ला, तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार ,खंड विकास अधिकारी रामनगर दिनेश राम, ग्राम प्रधान संदहा मजगवा अब्दुल कलाम, ग्राम प्रधान बुकिया रेनू चौधरी तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी, ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।