अयोध्या। राम नगरी का नाम रोशन करने वाले टॉपर छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम नीतीश कुमार व सीडीओ अनीता यादव ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटम देकर सम्मान किया गया। इस मौक़े पर स्कूल की प्रिंसिपल और छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।
डीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश एवम् जनपद में टॉप टेन रैंक में शामिल छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता व अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने अच्छा परिणाम प्राप्त किया है यह उनके सफलता की प्रथम सीढ़ी है इस मेहनत को निरंतर बनाकर रखें और पूरे वर्ष लगातार मेहनत करें। उन्होंने कहा कि निरंतर परिश्रम एवं पूर्ण मनोयोग से मेहनत करें अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के रुचि के अनुरूप सहयोग करें तथा सकारात्मक ऊर्जा के साथ उनका मार्गदर्शन करें तो निश्चित रूप से बच्चे सफल होंगे।बता दे कि हाईस्कूल टॉप टेन में 15 बच्चे व इंटरमीडिएट में 7 बच्चे रहे अव्वल रहे। इस दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।.